डीएनए हिंदी: भारतीय बीमा नियामक इरडा (Insurance Regulatory and Development Authority of India – IRDAI) ने हेल्थ इंश्योरेंस प्लान खरीदने वाले लोगों को अलर्ट जारी किया है. दो दिन पहले ही 13 अप्रैल 2022 को भारतीय बीमा नियामक इरडा ने एक वेबसाइट को लेकर चेतावनी जारी की थी. दरअसल even.in से कुछ लोग स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी खरीद रहे थे. यह वेबसाइट एक अनधिकृत, अपंजीकृत वेबसाइट है. IRDA ने कहा कि ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदने वाले लोगों को इस सलाह पर खास ध्यान देना चाहिए. बता दें कि कोरोना महामारी आने के बाद देश में तेजी के साथ हेल्थ इंश्योरेंस खरीदने वालों की संख्या में इजाफा हुआ है. इसी वजह से कुछ कंपनियां फायदा उठाकर लोगों को गुमराह कर रही हैं.
IRDA की तरफ से जारी चेतावनी
IRDA की तरफ से जारी चेतावनी में बताया गया है कि भारतीय बीमा नियामक व विकास प्राधिकरण ने यह पाया है कि इवेन हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड (even.in) इरडा से रजिस्टर्ड नहीं है. इसके अलावा कंपनी की तरफ से जो भी हेल्थ प्लान को लेकर दावे किए जा रहे हैं वह पूरी तरह से गलत है. कंपनी अपनी वेबसाइट इवेन डॉट इन (even.in) पर जो हेल्थ प्लान पर ऑफर दे रही है उस तरह का कोई हेल्थ प्लान मौजूद नहीं है.
कस्टमर्स को इन बैटन का ध्यान रखना होगा
IRDA ने कहा कि सभी कस्टमर्स को इस बात की जानकारी दी जाती है कि वो सिर्फ इरडा-रजिस्टर्ड बीमा कंपनियों या उनके नियुक्त बीमा एजेंट और बीमा मध्यस्थ ही बीमा प्रोडक्ट्स खरीदें. बीमा नियामक ने जनता को चेताते हुए कहा कि उन्हें यह सलाह दी जाती है कि वे अनरेगुलेटेड संस्थाओं के साथ डील करते समय सावधानी बरते और IRDA से रजिस्टर्ड कंपनियों से ही सिर्फ स्वास्थ्य बीमा उत्पादों और सेवाओं का फायदा उठाएं.
यहां हम IRDA के साथ रजिस्टर्ड बीमा कंपनियों को चेक करने के लिए लिंक दे रहे हैं जिसपर क्लिक करके आप जानकारी ले सकते हैं.
https://www.irdai.gov.in/ADMINCMS/cms/NormalData_Layout.aspx?page=PageNo264&mid=3.2.10
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
यह भी पढ़ें:
Sovereign Gold Bond: निवेशक अब आसानी से कर सकते हैं शिकायत, RBI ने बताया तरीका
- Log in to post comments
Health Insurance लेने वाले हो जाएं सावधान, नहीं तो मुसीबत में पड़ सकते हैं