डीएनए हिंदी: देश में पेट्रोल के साथ ही डीजल (Petrol Diesel Price) की कीमतों में भी बड़ा इजाफा हो रहा है. ऐसे में अब रेलवे डीजल इंजनों से चलने वाली ट्रेनों से लंबी दूरी की यात्रा करने वाले यात्रियों से अधिक किराया वसूला जा सकता है. ये अतिरिक्त किराया 15 अप्रैल से टिकट बुकिंग के समय रेल यात्रा में जुड़ेगा. रेलवे बोर्ड डीजल इंजनों से चलने वाली ट्रेनों में यात्रा करने वाले यात्रियों पर 10 रुपये से 50 रुपये के बीच हाइड्रोकार्बन सरचार्ज (HCS) या डीजल टैक्स लगाने की योजना बना रहा है. यह सरचार्ज उन ट्रेनों पर लागू होगा जो डीजल इंजनों का इस्तेमाल कर आधी से ज्यादा दूरी तक चलेंगी. 

कितना बढ़ सकता है किराया

रेलवे किराए को लेकर जल्द ही कुछ बड़ा ऐलान कर चुका है. AC क्लास के लिए 50 रुपये, स्लीपर क्लास के लिए 25 रुपये और जनरल क्लास के लिए न्यूनतम 10 रुपये फीस तीन कैटेगरी के तहत ली जाएगी. इसको लेकर रेलवे बोर्ड ने सभी जोनों को उन ट्रेनों की पहचान करने का निर्देश दिया है जो निर्धारित दूरी का 50 फीसदी डीजल से चलती हैं. इस सूची को हर तीन महीने में संशोधित किया जाना है. हालांकि 15 अप्रैल से पहले बुक किए गए टिकटों पर सरचार्ज लगाने के बारे में अभी कोई स्पष्टता नहीं है.

डीजल के बढ़ रहे हैं दाम 

आपको बता दें कि देश में रूस-यूक्रेन युद्ध के कारण पेट्रोल-डीजल काफी महंगा हो रहा है. ऐसे में अब मोदी सरकार ने रूस से सस्ते दामों पर कच्चा तेल खरीदने की प्लानिंग की है, इसके विपरीत अब तक हुए नुकसान क्रूड ऑय़ल की बढ़ती कीमतों का असर डीजल के भी बढ़ते दामों पर दिख सकता है. ऐसे में सरकार विद्युतीकरण पर भी विशेष ध्यान दे रही है.

गलती या लापरवाही: बच्ची के Aadhar Card पर लिखा 'मधु का पांचवा बच्चा'

इसके लिए HCS सरचार्ज का इस्तेमाल भारतीय रेलवे के चालू विद्युत अभियान के लिए भी किया जाएगा. रेलवे राष्ट्रीय ट्रांसपोर्टर 'मिशन 100 प्रतिशत विद्युतीकरण नेट जीरो कार्बन उत्सर्जन' योजना के तहत जनता को पर्यावरण के अनुकूल, हरित और स्वच्छ परिवहन प्रदान करने के लिए अपने पूरे ब्रॉड गेज नेटवर्क को विद्युतीकृत करने के लिए एक मिशन मोड पर है. रेलवे की प्लानिंग जल्द से जल्द डीजल से रेलवे की निर्भरता हो. 

एक कप चाय 100 , दूध 1900 और सिलेंडर 4100 रुपये, Sri Lanka में महंगाई ने तोड़े सभी रिकॉर्ड

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

Url Title
Indian Railways prepares to increase fare, passengers are going to face a big setback
Short Title
भारतीय रेलवे 50 रुपये तक बढ़ा सकता है किराया
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Indian Railways prepares to increase fare, passengers are going to face a big setback
Date updated
Date published