Aviation Industry के लिए स्याह महीना रहा दिसंबर, 6 हादसों में 234 लोगों की मौत, सवालों के घेरे में विमानन उद्योग
विमानन उद्योग के लिए दिसंबर का महीना किसी मनहूस महीने से कम नहीं रहा है. इस महीने में कई मौतें और भीषण दुर्घटनाएं हुईं. कभी विमान में तकनीकी खराबी तो कहीं मौसम ने साथ नहीं दिया. ऐसे में एविएशन इंडस्ट्री पर खूब सवाल उठ रहे हैं.
कौन थे माइनिंग किंग हरपाल रंधावा, जिनकी विमान दुर्घटना में बेटे समेत हुई मौत
भारतीय अरबपति हरपाल रंधावा और उनके बेटे की विमान दुर्घटना में मृत्यु हो गई है. यह दुर्घटना डायमंड्स खदान के पास हुई है.