'Beyonce' पर कोर्स शुरू कर Yale University ने भारत को दिया है एक जबरदस्त Idea!
येल यूनिवर्सिटी ने अपने आप में एक अनूठी पहल का आगाज किया है. अब यहां स्टूडेंट्स को बियॉन्से के बारे में पढ़ाया जाएगा. यूनिवर्सिटी ने बियॉन्से से जुड़ा एक कोर्स शुरू करने का फैसला किया है. माना जा रहा है कि इस कोर्स के बाद वो तमाम मिथक टूटेंगे, जो लोगों के दिमाग में अश्वेत लोगों को लेकर थे.