कहां था हिमालय का Yala Glacier, जिसकी हो गई 'मौत', पूरी दुनिया से 'अंतिम संस्कार' में पहुंचे लोग
Yala Glacier Death: ग्लोबल वार्मिंग के कारण दुनिया भर में ग्लेशियर्स का तेजी से पिघलना जारी है, जिसे लेकर पर्यावरण विज्ञानी चेतावनी दे चुके हैं. अब हिमालय के याला ग्लेशियर को मृत घोषित कर दिया गया है यानी अब इस ग्लेशियर पर और बर्फ नहीं जमेगी. इस ग्लेशियर की 'मौत' पर शोक जताने पहुंचे हुए हैं.