Doctors Day Special: दिल्ली के इस परिवार में हैं 150 डॉक्टर, पिछले 100 साल से चल रहा सिलसिला
150 Doctors In One familiy: 1 जुलाई को दुनिया भर में डॉक्टर्स डे के तौर पर मनाया जाता है. डॉक्टर्स की अहमियत को दुनिया ने कोविड काल में बखूबी समझा है. जान बचाने के लिए डॉक्टर और हेल्थ केयर वर्कर अपनी जान दांव पर लगाकर दिन रात काम कर रहे थे. दिल्ली में एक ऐसा परिवार भी है जिसमें पिछले 100 साल से बतौर प्रोफेशन सब डॉक्टर ही बन रहे हैं. पूजा मक्कड़ की खास रिपोर्ट.