क्यों 2025 में तालिबान और 'लैंगिक रंगभेद' से मुक्त जीवन का सपना देख रही हैं अफगानी महिलाएं? 

तालिबान के शासन में अफगानिस्तान में महिलाओं की स्थिति क्या है? वो किसी से छुपी नहीं है. ऐसे में जबकि विश्व वर्ष 2025 की ओर देख रहा है, युवा अफगान महिलाओं के भी कुछ सपने और टार्गेट्स हैं आइये एक नजर डालते हैं अफगानी लड़कियों की महत्वाकांक्षा पर.