कैसे सुपरहिट थ्रिलर फिल्म का Plot है Syria में 'कट्टरपंथी' से 'लिबरल' बने Mohammed al Jolani की कहानी 

इराक में अमेरिकी सैनिकों से लड़नेवाला चरमपंथी विद्रोही नेता अबू मोहम्मद अल जोलानी अपने स्वाभाव से उलट अब बहुलवाद और सहिष्णुता का उपदेश दे रहा है. लोग सवाल यही कर रहे हैं कि जो बदलाव जोलानी ने किये हैं क्या वो सच हैं और उनपर भरोसा किया जा सकता है?

कौन हैं दमिश्क को अपनी मुट्ठी में जकड़ने का दावा करने वाले सीरियाई विद्रोही?

सीरिया में राष्ट्रपति बशर अल असद को सत्ता से उखाड़ फेंकने के बाद मुल्क को तमाम तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. जो हुआ, उस पूरे घटनाकर्म का जिम्मेदार हयात तहरीर अल शाम और इसके मुखिया अबू मोहम्मद अल जोलानी को माना जा रहा है. आइये जानें इस संगठन के बारे में.