क्या होता है Wet Bulb Temperature, जिसके कारण Heat Wave और ज्यादा भयानक हो जाती है

Heat Wave Latest News: देश में इस समय भयानक गर्मी पड़ रही है. राजस्थान में पारा 50 डिग्री सेल्सियस के पार जा चुका है, जबकि दिल्ली में भी कुछ इलाके 49 डिग्री से ज्यादा के तापमान में तप रहे हैं. ऐसे में Wet Bulb Temperature का प्रभाव दिख रहा है.