DNA Katha Sahitya : विनीता बाडमेरा की कहानी 'शटर के आर-पार'

Hindi Literature: विनीता की कहानियों में मध्यवर्गीय चरित्र और परिवेश सजीव हो उठता है. विनीता का कथालेखन अपनी डिटेलिंग के कारण हर बारीक पहलुओं से आपको रू-ब-रू कराता है. एक दुकानदार का अंतर्द्वंद्व, उसका संघर्ष और इस संघर्ष के बूते कामयाब होने के उसके मंत्र से परिचित कराती कहानी है 'शटर के आर-पार'.