Vinayak Chaturthi: आज विनायक चतुर्थी पर रात में न करें ये काम वरना संतान-संपत्ति सब चला जाएगा, जान लें गणपति पूजा के नियम

आज विनायक चतुर्थी है और ये व्रत भगवान गणेश की पूजा के लिए समर्पित है. इस दिन भगवान गणेश की पूजा करने से यश, सुख और धन की प्राप्ति होती है. क्या आप जानते हैं विनायक चतुर्थी के दिन कौन सा काम करने से मान-सम्मान और धन और संतान की हानि होती है?