Commonwealth Games 2022: विजय यादव ने जूडो में जीता ब्रॉन्ज, पिता के पास सही डाइट तक के नहीं थे पैसे
Vijay Kumar Yadav Win Bronze: कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (Commonwealth Games 2022) में वाराणसी के विजय यादव ने जूडो में ब्रॉन्ज़ मेडल जीता है. पुरुषों के 60 किलो. वर्ग में उन्होंने मेडल जीतकर खेल को भी एक नई पहचान दी है. पदक जीतने का उनका सफर बहुत कठिन डगर से होकर गुजरा है.