Tughlaq Lane Controversy: क्या दिल्ली में तुगलक लेन अब हुई विवेकानंद मार्ग, BJP नेताओं के किस कदम पर देनी पड़ रही सफाई?

Tughlaq Lane Controversy: मुगलों और अन्य इस्लामी शासकों के नाम पर रखे गए स्थानों के नाम बदलने की मांग चल रही है. मुगल बादशाह औरंगजेब से जुड़ा विवाद इस समय गर्माया हुआ है. ऐसे में दिल्ली की तुगलक लेन का नाम बदलने की बात क्यों सामने आई है, चलिए हम बताते हैं.