महाकुंभ की आड़ में कर्नाटक की जगह 'नफरत' की ब्रांडिंग तो नहीं कर रहे डीके शिवकुमार?
त्रिवेणी संगम पर कर्नाटक के कुंभ मेले की भव्यता के साथ शुरुआत हुई, जहां डीके शिवकुमार ने पवित्र डुबकी लगाई और श्रद्धालुओं से गंगा की जगह कावेरी नदी को चुनने का आग्रह किया, जिससे तीखी राजनीतिक बहस छिड़ गई और मामला ब्ज्प बनाम कांग्रेस हो गया है.