दलाई लामा को PM Modi की बधाई पर चीन को लगी 'मिर्ची', भारत ने दिखाया आइना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तिब्बती आध्यात्मिक नेता दलाई लामा को उनके 87वें जन्मदिन पर बधाई दी. पीएम मोदी की बधाई के बाद चीन बौखला उठा है. चीन ने इसे आतंरिक मामले में हस्तक्षेप बता दिया है. लेकिन, भारत ने चीन की आलोचना को तवज्जो नहीं देने का फैसला किया है...