सर्दी में क्यों आती है ज्यादा नींद और आलस
ठंड का मौसम आते ही व्यक्ति मन हमेशा बिस्तर में रहने का करता है. हर समय नींद आती रहती है. शरीर आलस से भरा रहता है, लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि सर्दियों में ज़्यादा नींद क्यों आती है. इसमें प्रकृति का बड़ा हाथ है.