'मय' होती तो अलग था मैटर, शमी ने रमजान में 'जूस' पीकर गुनाह नहीं 'इबादत' की है!
दुबई में खेले गए इंडिया बनाम ऑस्ट्रेलिया के मुकाबले में इंडियन पेसर मोहम्मद शमी का मैदान पर जूस पीना भर था, बवाल हो गया है. शमी की फोटो को वायरल किया जा रहा है और उन्हें भर -भरकर गालियां दी जा रही हैं. सवाल ये है कि शमी को गालियां देते लोग क्या सही कर रहे हैं?