Sawan Somwar 2022: भगवान शंकर ने सिर पर चंद्रमा और गले में नाग क्यों किया धारण, जानिए शिव श्रृंगार का ये रहस्य
Sawan 2022 Shivji Secrets: सावन मास में भगवान शिव के साथ शिव परिवार (Shiv Parivar) की पूजा भी करनी चाहिए, अन्यथा व्रत और पूजा अधूरी होती है. शिवजी के परिवार में माता पार्वती (devi Parvati), गणपति जी (Lord Ganesha) और कार्तिकेय (Lord Kartikeya) ही नहीं, नंदी (Nandi), नाग (Naag), चंद्रमा (Chandrma) आदि बस शामिल हैं. भगवान शिव के सिर पर सजा चंद्र, त्रिशूल और नाग उनका श्रृंगार ही नहीं है, उनकी पूजा का भी विशेष महत्व होता है. तो चलिए बताएं कि शिवजी के श्रृंगार का ये हिस्सा कैसे बनें.