CWG 2022: कॉमनवेल्थ गेम्स में संकेत महादेव ने जीता मेडल लेकिन घर आने के लिए करना होगा इंतज़ार, जानें क्या है वजह
Commonwealth Games 2022: संकेत ने बर्मिंघम में भारत के लिए पहला पदक जीता था, जहां उनके कोहनी में चोट लग गई थी.
CWG 2022: भारत की उम्मीदों का भार उठाने वाले वो वेटलिफ्टर, जिन्होंने मेडल जीतकर किया देशवासियों का सीना चौड़ा
Commonwealth Games 2022 के शुरुआती पांच मेडल वेटलिफ्टिंग से आए हैं. भारत को बर्मिंघम में पहला पदक संकेत महादेव सरगर ने दिलाया. उसके बाद गुरुराज पुजारी ने कांस्य पदक अपने नाम किया. शाम होते हाते भारत ने पहला गोल्ड भी जीत लिया है. मीराबाई चानू ने 49 किग्रा में भारत को गोल्ड दिलाया. देर रात को भारत ने चौथा पदक भी वेटलिफ्टिंग से जीता, जहां बिंदियारानी देवी ने रजत पदक जीता. तीसरे दिन की शुरुआत जेरेमी के गोल्ड के साथ हुई. जो भारत को दूसरा गोल्ड था. भारत ने अभी तक पांचों पदक वेटलिफ्टिंग में जीता है.
Video : Silver मेडल जीतने की खुशी, लेकिन गोल्ड नहीं जीतने का गुस्सा
21 साल के संकेत सरगर ने जीता सिल्वर मेडल. कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत को दिलाया पहला मेडल, सुनिए अपनी जीत पर उन्होंने क्या कहा.