कम उम्र में मां को खोया तो ASI पापा बने ताकत, दो बार असफल होकर रूपल राणा ने यूं पूरी की IAS बनने की जिद

रूपल राणा ने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2023 में 26वीं रैंक हासिल कर इतिहास रच दिया है. उनकी यूपीएससी की यात्रा कई युवाओं को अपने सपनों की क्षमता पर विश्वास करने के लिए प्रेरित करती है. पढ़ें उनकी सफलता की कहानी...