Donation In Mandir: मंदिर में इन वस्तुओं के दान से समृद्धि, मान-सम्मान की होगी प्राप्ति, पितृ दोष होगा दूर

मंदिरों में दान करने से सुख-समृद्धि बढ़ती है और ग्रह दोष शांत होते हैं. आसन, छाता, माचिस, झंडा, घंटी, जल कलश और तुलसी दान करने से जीवन में सकारात्मकता आती है. सही तरीके से दान करने से मन को शांति मिलती है और आर्थिक स्थिति में सुधार होता है.