जिस बीमारी को भारत ने जड़ से खत्म किया, वो अब पाकिस्तान में बनी महामारी, अब तक 68 केस

भारत ने मार्च 2014 में खुद को पोलियो मुक्त घोषित कर दिया था. देश में आखिरी केस 13 जनवरी 2011 को सामने आया था. लेकिन यह बीमारी अब पड़ोसी देश पाकिस्तान में पैर पसार रही है.

तभी पड़ोसी देश में पोलियो के मामले कम नहीं हो रहे!

पाकिस्तान के North West इलाके से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. वहां Anti Polio Vaccination की पूरी टीम का अपहरण कर लिया गया. इस टीम में महिला समेत चार लोग थे. हालांकि, बाद में पुलिस ने सख्ती दिखाई तो दो लोगों को रिहा कर दिया गया. लेकिन बाकी दो के बारे में कुछ पता नहीं चल सका है. और ये कोई पहला मामला नहीं है, पाकिस्तान में पोलियो टीमों पर लगातार हमले होने की खबरें आती रहती हैं.