दवा नहीं पी रहे पाकिस्तानी, दुनिया से खत्म हुई इस महामारी का Epicentre न बन जाए पड़ोसी देश!

पाकिस्तान में पोलियो के खिलाफ जंग अभी भी जारी है. यहां मंगलवार को खैबर पख्तूनख्वा (केपी) और बलूचिस्तान से नए मामले सामने आने के बाद सक्रिय मामलों की कुल संख्या 50 तक पहुंच गई है.

तभी पड़ोसी देश में पोलियो के मामले कम नहीं हो रहे!

पाकिस्तान के North West इलाके से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. वहां Anti Polio Vaccination की पूरी टीम का अपहरण कर लिया गया. इस टीम में महिला समेत चार लोग थे. हालांकि, बाद में पुलिस ने सख्ती दिखाई तो दो लोगों को रिहा कर दिया गया. लेकिन बाकी दो के बारे में कुछ पता नहीं चल सका है. और ये कोई पहला मामला नहीं है, पाकिस्तान में पोलियो टीमों पर लगातार हमले होने की खबरें आती रहती हैं.