KIIT भुवनेश्वर में नेपाल की एक और छात्रा की संदिग्ध हालत में मौत, 3 महीने में दूसरा केस

भुवनेश्वर स्थित कलिंगा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडस्ट्रियल टेक्नोलॉजी (केआईआईटी) के छात्रावास के एक कमरे में एक नेपाली छात्रा मृत पाई गई. तीन महीने के भीतर विश्वविद्यालय में नेपाली छात्रा की यह दूसरी ऐसी मौत है.

Abusive Relationship के चलते KIIT स्टूडेंट ने किया Suicide? 'बस इक सनम चाहिए' की मजबूरी या सच्चे प्रेम की 'मौत'

KIIT university में कथित तौर पर छात्रा की आत्महत्या ने पूरे देश का ध्यान खींचा है. ऐसे में टॉक्सिक रिलेशनशिप को लेकर एक बार फिर चर्चा शुरू हो गई है.