Nautapa में आसमान से आग बरसाएगा सूरज, 9 दिनों इन 5 तरीकों से रखें सेहत का ख्याल
नौतपा के दौरान बहुत ही गर्मी होती है. इस साल नौतपा का आरंभ 25 मई से होगा और यह 8 जून तक चलेगा. यह 15 दिनों की अवधि होगी जिसमें शुरू के नौ दिन भीषड़ गर्मी पड़ेगी. नौतपा के नौ दिनों की समाप्ति 2 जून को होगी. आप नौतपा में खुद को गर्मी से बचाने के लिए इन टिप्स को अपनाएं.