WW2 के संदिग्ध नाजी सहयोगियों की लिस्ट करेगी हैरान, Netherlands में इसलिए मचा हाहाकार!
दूसरे विश्व युद्ध के लिहाज से नीदरलैंड्स में बड़ी जानकारी सामने आई है. दरअसल दूसरे विश्व युद्ध के दौरान नीदरलैंड में नाज़ियों के साथ सहयोग करने के संदेह में लगभग 425,000 लोगों के नाम पहली बार जारी किए गए हैं.