Jamaat-e-Islami: अपनी रीब्रांडिंग कर रहा प्रतिबंधित संगठन जमात ए इस्लामी, जानें चुनावी राजनीति उतरने का क्या है इसका मास्टर प्लान
जमात के नए दल JKDF का मुख्य लक्ष्य चुनावी सियासत में भाग लेना है. इस दल के सदस्यों की तरफ से चुनाव आयोग को पत्र भी लिखा जा चुका है. इस पत्र में अपने दल को ऑफिशियली मान्यता और इलेक्शन सिंबल की भी मांग की गई है. पढिए रिपोर्ट.