कैसे मिलता है देश के 21 IIM में एडमिशन? समझें दाखिले का पूरा गणित
IIM दुनिया के टॉप बिजनेस स्कूलों में से एक है. देशभर में 21 IIM हैं और इसमें एडमिशन पाना इतना भी आसान नहीं है क्योंकि स्टूडेंट्स को कड़ी प्रतिस्पर्धा से गुजरना पड़ता है. समझें इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट में दाखिले का पूरा गणित...