कौन थे पाक को धूल चटाने वाले हवलदार बलदेव सिंह? जिनकी वीरता को पंडित नेहरू से लेकर पीएम मोदी तक ने किया था सलाम
राजौरी जिले के नौशेरा के बहादुर सपूत हवलदार बलदेव सिंह (रिटायर्ड) का 93 वर्ष की आयु में निधन हो गया. उन्होंने चार भारत-पाक युद्धों में हिस्सा लिया और तीन दशकों तक भारतीय सेना की सेवा की. उनके साहस और योगदान को भारत हमेशा याद रखेगा.