गोवा में लगा संतों का जमावड़ा, युवाओं को फिर से सनातन धर्म से जोड़ने की शुरू हुई कवायद
Goa News: गोवा को भले ही फिल्मों में ईसाई कल्चर वाला दिखाया जाता है, लेकिन असल में इस दक्षिण भारतीय राज्य में अधिकतर जनता आज भी हिंदू है. इन्हें दोबारा सनातन धर्म से जोड़ने के लिए गोवा स्पिरिचुअल फेस्टिवल 2025 का आयोजन किया गया है.