कैसे कोच गौतम गंभीर के भरोसे पर खरे उतरने में कामयाब रहे कैप्टन रोहित शर्मा?

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने दुबई में न्यूजीलैंड के खिलाफ आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में जिस तरह की पारी खेली है उसे फैंस शायद ही कभी भूल पाएं. जैसा रोहित का गेम था वो उस भरोसे पर खरे उतरे जो उनपर मुख्य कोच गौतम गंभीर ने किया था.  

तुक्का नहीं थी Varun Chakravarthy की बॉलिंग, लाइन-लेंथ इतनी परफेक्ट New Zealand भी रह गया भौचक्का! 

भारत बनाम न्यूजीलैंड, चैंपियंस ट्रॉफी 2025: वरुण चक्रवर्ती के पांच विकेट की मदद से भारत ने न्यूजीलैंड को 44 रनों से हराया. मैच में जैसा प्रदर्शन वरुण का रहा वो कहीं से भी तुक्का नहीं था.  उन्होंने मैदान पर बहुत सधी हुई बॉलिंग की और भारत ने इतिहास रच दिया.