AUS VS IND 5TH TEST DAY 1: बोलैंड- स्टार्क के गेंदबाजी ने मचाया तहलका, भारतीय टीम सिर्फ 185 रनों पर हो गई ढेर
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर - गावस्कर सीरीज का 5वां मैच सिडनी में खेला जा रहा है. जिसके पहले दिन भारतीय टीम सिर्फ 185 रन पर ढेरल हो गई. वही ऑस्ट्रेलिया ने भी अपना 1 विकेट 9 रन के स्कोर पर गंवा दिया है.