Hollywood फिल्म जैसी थी Pune Rape Case में आरोपी की अरेस्टिंग, पुलिस ने की हैरान करने वाली मशक्कत...
पुणे बलात्कार के आरोपी दत्तात्रेय रामदास गाडे को तीन दिन की तलाश के बाद आखिरकार पकड़ लिया गया, गिरफ़्तारी कहीं से भी आसान नहीं थी. पुलिस ने इसके लिए न केवल धैर्य रखा बल्कि ऐसा बहुत कुछ किया जिसने ये बता दिया कि यदि पुलिस चाह ले जाए तो अपराधी बच नहीं सकता.