त्रेतायुग में भगवान श्रीराम को इस योद्धा की पत्नी ने दिया था श्राप, फलीभूत होते ही बदल गया था युग, जानें पूरी कथा
त्रेतायुग में राजा दशरथ के घर में जन्में श्री राम को मर्यादा पुरुषोत्तम कहा जाता है. आज तक श्री राम से न तो कोई उत्तम हुआ है और न ही होगा, लेकिन श्री राम को भी इस युग में श्राप मिला था. इस श्राप के फलीभूत होते ही कलयुग की शुरुआत हो गई थी.