HMPV Virus Outbreaks: क्या है ये HMPV वायरस जिसने चीन में मचाई है तबाही? जानिए इस बीमारी का लक्षण और खतरे
कोरोना के बाद अब एक और महामारी ने चीन में कहर बरपा रखा है. एक बार फिर रहस्यमयी वायरस एचएमपीवी ने जोर पकड़ लिया है. यह स्थिति लोगों को कोरोना महामारी के शुरुआती दौर की याद दिला रही है. क्या है ये नई बीमारी और इसके लक्षण जान लें और ये बीमारी कोरोना से ज्यादा भयानक और तेजी से फैल रही है.