US-Houthi Conflict: कौन हैं हूती, अमेरिका इन्हें क्यों बना रहा निशाना, ईरान से कैसे मिल रही मदद?

अमेरिका की ओर से हूतियों पर हवाई हमले किए गए हैं. ऐसे में ये जानना बेहद जरूरी हो गया हैं कि ये हूती बागी कौन हैं? इनका यूएस और इजरायल से क्या लड़ाई है. इस जंग से हम कितने प्रभावित होंगे. और सबसे बड़ी बात कि कब खत्म होगा ये युद्ध. आइए, इन सभी सवालों का जवाब जानते हैं.पढ़िए रिपोर्ट.