Asia Cup 2022: एशिया कप के सबसे पहले भारत-पाक मैच के हीरो की जुबानी जानिए 38 साल पुराने मैच की कहानी
साल 1984 में हुए भारत-पाकिस्तान के बीच एशिया कप मैच के हीरो सुरिंदर खन्ना (Surinder Khanna) थे, जिन्होंने 72 गेंद में 3 चौकों और 2 छक्कों से जोरदार 56 रन ठोककर समां ही बांध दिया था. पेश है सुरिंदर खन्ना के साथ DNA की एक्सक्लूसिव बातचीत के कुछ अंश.
Video: एशिया कप में 28 अगस्त को India vs Pakistan, कौन पड़ेगा किस पर भारी?
27 अगस्त से एशिया कप का आगाज़ हो जाएगा, इस मच अवेटेड टूर्नामेंट में 6 टीमें हिस्सा ले रही हैं. भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका, अफगानिस्तानऔर छठी टीम होगी UAE, कुवैत, सिंगापुर और हॉन्गकॉन्ग में से एक. इस टूर्नामेंट के मैच दुबई और शारजाह में खेले जाएंगे, जिसकी मेजबानी श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड के पास है. जैसा कि ज्यादातर होता है भारत-पाकिस्तान की टीमें इस बार भी एक ही ग्रुप में हैं. और दोनों के बीच 28 अगस्त को महा मुकाबला होगा. जिसमें आर या पार की जंग देखने को मिलेगी.