Video: दुबई में आप-पार की जंग की तैयारी, भारतीय फैंस के हौसले बुलंद
दुबई में खेले जा रहे एशिया कप में सुपर 4 मुकाबले में आज भारत पाकिस्तान एक बार फिर आमने सामने हैं. कुछ ही देर में मैच शुरू होने वाला है और मैच देखने वालों की भीड़ जुटने लगी है, दुबई के स्टेडियम के बाहर मौजूद ज़ी मीडिया की टीम लगातार पल पल की अपडेट दे रही है, जरा देखें फैंस इस मैच को लेकर कितने उत्साहित हैं
Asia Cup 2022: एशिया कप के सबसे पहले भारत-पाक मैच के हीरो की जुबानी जानिए 38 साल पुराने मैच की कहानी
साल 1984 में हुए भारत-पाकिस्तान के बीच एशिया कप मैच के हीरो सुरिंदर खन्ना (Surinder Khanna) थे, जिन्होंने 72 गेंद में 3 चौकों और 2 छक्कों से जोरदार 56 रन ठोककर समां ही बांध दिया था. पेश है सुरिंदर खन्ना के साथ DNA की एक्सक्लूसिव बातचीत के कुछ अंश.
Video: India vs Pakistan के मैच का countdown शुरू, कौन पड़ेगा किस पर भारी?
एक तरफ भारतीय खेमे में है रोहित शर्मा, के एल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, जैसे धुरंधर हैं, तो दूसरी तरफ पाकिस्तान टीम में भी बाबर आज़म के साथ कई बड़े प्लेयर्स हैं. भारत के पास बुमराह नहीं हैं तो पाकिस्तान शाहीन अफ्रीदी को मिस कर रहा है. लेकिन कुछ प्लेयर्स की हाल फिलहाल की परफॉर्मेंस से पाकिस्तान को डर तो लग रहा होगा