Ahilyabai Holkar: क्यों अपने ही बेटे को कुचलने के लिए निकल पड़ी थी रानी अहिल्या बाई होल्कर
जब भी विरांगनाओं की बात होती है तो उसमें रानी अहिल्या बाई होलकर का नाम जरूर आता है. यह रानी हिम्मत और साहस के साथ ही न्याय के लिए जानी जाती थी, दोष अपने ही बेटे का क्यों न तो वह उसे भी दंड देने से पीछे नहीं हटती थी. इस कड़ी में जानते हैं बेटे की एक गलती पर उसे कुचलने के लिए निकल पड़ी थी रानी अहिल्या