डीएनए हिंदी: आज के समय में पैन और आधार कार्ड हमारे सबसे जरूरी डाक्यूमेंट्स बन गए हैं. आईटीआर (ITR) भरने से लेकर डीमैट अकाउंट खोलने तक बैंक से लेकर अस्पताल, स्कूल, नौकरी हर जगह पैन कार्ड की जरूरत रहती है. इस दौरान कई लोग नकली दस्तावेज लेकर घूमते हैं और धोखाधड़ी करने के लिए इन दस्तावेजों का इस्तेमाल करते हैं. ऐसे में आपका PAN Card असली है या नकली, यह कैसे पता लगाया जाए?
इसके लिए आप नीचे बताए गए आसान स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं और अपने पैन कार्ड की सही जानकारी ले सकते हैं.
- आपका पैन कार्ड असली है या नकली यह जानने के लिए सबसे पहले इनकम टैक्स विभाग की ई-फाइलिंग पोर्टल www.incometax.gov.in/iec/foportal पर विजिट करें
- इसके बाद आप Verify Your PAN पर क्लिक करें
- अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा
- यहां आपसे पैन से संबंधित सभी जानकारी जैसे मोबाइल नंबर, जन्मतिथि और कार्ड नंबर दर्ज करने के लिए कहा जाएगा
- सही जानकारी देने के बाद आपके मोबाइल पर एक मैसेज आएगा कि आपका डाटा मैच करता है या नहीं
- अब आपको आपके पैन कार्ड की पहचान आसानी से पता लग जाएगी
इसके अलावा धोखाधड़ी से बचने के लिए इनकम टैक्स डिपार्टमेंट (Income Tax Department) ने पैन कार्ड के लिए क्विक रिस्पांस यानी (QR) कोड भी पेश किया है. साल 2018 के बाद से सभी पैन कार्ड QR कोड के साथ ही आते हैं. QR कोड के जरिए भी आप सही पैन कार्ड का पता लगा सकते हैं.
- पैन कार्ड के QR कोड को स्कैन करने के लिए सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में गूगल प्ले स्टोर पर जाएं
- यहां से पैन क्यूआर कोड रीडर एप्लीकेशन इंस्टॉल करें.
- ध्यान रहे किसी गलत एप्लीकेशन से बचने के लिए NSDL e-Governance Infrastructure Limited के डेवलप किए गए एप्लीकेशन को ही डाउनलोड करें.
- इसके बाद एप्लीकेशन को अपने मोबाइल फोन पर खोलें और 'नेक्स्ट' पर क्लिक कर दें. अब 'फिनिश' का बटन दबाएं.
- फिनिश पर क्लिक करने के साथ ही कैमरा खुल जाएगा और स्क्रीन के बीच में आपको एक ग्रीन कलर का कोड दिखाई देने लगेगा.
- अब फोन के कैमरे को क्यूआर कोड पर लेकर जाएं और ध्यान रखें कि ग्रीन आईकॉन कोड के बीच में हो.
- कम होने के बाद ही आपको क्यूआर कोड से लिंक पूरी जानकारी दिख जाएगी.
इन तमाम स्टेप्स को फॉलो करके आप असली या नकली दस्तावेज की पहचान कर पाएंगे.
- Log in to post comments