डीएनए हिंदी: टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) पिछले कुछ दिनों से ट्विटर के साथ एक बड़ा सौदा करने और 44 बिलियन डॉलर में लोकप्रिय सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म हासिल करने के चलते चर्चा में हैं. वहीं अब मस्क ने मजाकिया अंदाज में अपनी भविष्य की व्यावसायिक योजनाओं के बारे में बात की है और कहा है कि वो दिग्गज सॉफ्ट ड्रिंक कंपनी कोका कोला (Coca Cola) को खरीदने वाले हैं. 

ट्वीट में दिया बड़ा बयान

दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क ने सोशल मीडिया पर एक मजाकिया बयान में यह बताया है कि ट्विटर के बाद किस कंपनी में उनकी रुचि है. कुछ विवादास्पद और मजेदार ट्वीट्स के लिए जाने जाते हैं और उन्होंने कहा है कि वो  अब कोका कोला खरीदेंगे. 

एक ट्वीट में टेस्ला के सीईओ ने कहा, "अगला मैं कोका-कोला खरीद रहा हूं ताकि कोकीन वापस लाया जा सके." आपको बता दें कि इस हफ्ते की शुरुआत में एलन मस्क ने ट्विटर को एक प्रस्ताव दिया कि वे मना नहीं कर सके. उन्होंने कंपनी के स्वामित्व के लिए 44 बिलियन अमरीकी डालर की बोली लगाई थी. सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट ने मस्क के प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया और अब वेबसाइट पर कई बदलावों की अटकलें हैं. 

Indonesia के इस फैसले से अडानी और बाबा रामदेव की कंपनी की होने वाली है बल्ले-बल्ले

जुड़े कई जबरदस्त फीचर्स 

एलन मस्क ने ट्विटर की कुछ नीतियों की खुले तौर पर आलोचना करते हुए कहा है कि मंच पर सामग्री मॉडरेटर "बहुत अधिक शामिल" हैं और ट्विटर पर मुक्त भाषण को कैसे बाधित किया गया है. इसके साथ ही उन्होंने यह भी है कि अब ट्विटर  में कई बड़े फीचर्स देखने को मिल सकते हैं.

Petrol-Diesel की महंगाई पर बढ़ा बवाल, PM Modi की अपील पर भड़के इस राज्य के सीएम

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें.हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

Url Title
Will Elon Musk buy Coca-Cola after Twitter? Big thing said in the tweet
Short Title
एलन मस्क ने मजाक में दिया बड़ा बयान
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Will Elon Musk buy Coca-Cola after Twitter? Big thing said in the tweet
Date updated
Date published