डीएनए हिंदी: अमेरिका की इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला अपनी शानदार परफॉर्मेंस के लिए जानी जाती है लेकिन कई बार कंपनी की कारों में खराबी की खबरें भी सामने आती हैं. इस बार कंपनी ने अपने 4.75 लाख कारों को बाजार से वापस बुला लिया है. 

अमेरिकी सुरक्षा नियामक ने कहा कि टेस्ला इंक 475,000 से अधिक मॉडल 3 और मॉडल एस इलेक्ट्रिक कारों को वापस बुला रही है. यूएस नेशनल हाईवे ट्रैफिक सेफ्टी एडमिनिस्ट्रेशन (NHTSA) ने कहा कि मॉडल 3 सेडान के लिए इन कारों पर लगे रियरव्यू कैमरे में खराबी हो सकती है जिससे दुर्घटना का खतरा बढ़ सकता है. ऐसे में कारों को वापस बुलाया जाएगा. 

Skoda ने लॉन्च की Slavia, जानिए कीमत और फीचर्स 

इधर चीन में भी टेस्ला की कारों में खराबी की सूचना मिली है. चीन के बाजार नियामक ने कहा है कि टेस्ला इंक चीन में 19,697 इम्पोर्ट मॉडल एस व्हीकल, 35836 इम्पोर्ट मॉडल 3एस और 144,208 चीन निर्मित मॉडल 3 व्हीकल्स को वापस बुलाएगी. 

स्टेट एडमिनिस्ट्रेशन फॉर मार्केट रेगुलेशन की वेबसाइट पर शुक्रवार को प्रकाशित एक पोस्ट के अनुसार, टेस्ला की इन कारों में भविष्य में सुरक्षा का खतरा हो सकता है. हालांकि यह कार निश्चित अवधि के दौरान बनाई गई ही होंगी. बाजार से इन इलेक्ट्रिक कारों को वापस बुलाया जाएगा. 

Stellantis ने प्रीमियम EV मार्केट के लिए लॉन्च की नई SUV, जानिए क्या हैं इसके फीचर्स

टेस्ला दुनिया में सबसे ज्यादा गूगल किया गया ईवी ब्रांड है. जिसमें मॉडल 3 कॉम्पैक्ट सेडान सर्च इंजन पर सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली इलेक्ट्रिक कार है. एक अध्ययन से पता चलता है कि टेस्ला मॉडल एस, मॉडल वाई और मॉडल एक्स शीर्ष पांच में अन्य शीर्ष इलेक्ट्रिक कारें हैं. पांचवें स्थान पर ऑडी ई-ट्रॉन है. 

मारुति सुजुकी wagonR facelift लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स 

नई स्टडी से पता चला है कि टेस्ला मॉडल 3 को हर महीने 22.40 लाख बार खोजा गया. इसके बाद मॉडल एस  को 1,500,000, मॉडल वाई  को 1,220,000 और मॉडल एक्स को 1220,000 बार सर्च किया गया. दूसरी ओर ऑडी ई-ट्रॉन को गूगल पर 1,000,000 बार सर्च किया गया. 

Url Title
Why did Tesla have to take the decision to recall 4.75 lakh cars?
Short Title
Tesla को क्यों लेना पड़ा 4.75 लाख कारों को वापस बुलाने का निर्णय? 
Article Type
Language
Hindi
Tags Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
tesla
Caption

tesla

Date updated
Date published
Home Title

Tesla को क्यों लेना पड़ा 4.75 लाख कारों को वापस बुलाने का निर्णय?