डीएनए हिंदी: देश में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के प्रति लोगों का रुझान लगातार बढ़ रहा है. हाल ही कैब कंपनी ओला ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को डिस्पेच कर दिया है और ये जल्द ही ग्राहकों को मिल जाएंगे. अब ओला इलेक्ट्रिक एस1 और एस1 प्रो स्कूटर्स में जल्द ही पहला ओटीए सॉफ्टवेयर अपडेट मिलेगा. ईवी निर्माता ने हाल ही में स्पष्ट किया है कि सॉफ्टवेयर अपडेट को ग्राहकों तक पहुंचने में तीन से छह महीने का समय लग सकता है.
ओला इलेक्ट्रिक के चीफ मार्केटिंग अधिकारी वरुण दुबे ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि कंपनी चाहती है उसके ग्राहक अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर की सवारी करें इसलिए अगले कुछ महीनों में स्कूटर में जून तक क्रूज कंट्रोल, हिल होल्ड, नेविगेशन जैसी सुविधाएं शामिल होंगी. दुबे का कहना है कि जैसे-जैसे उपभोक्ता स्कूटर का उपयोग करना शुरू करेंगे हम सीखेंगे और अधिक से अधिक सुविधाएं जोड़ते रहेंगे.
पिछले महीने की शुरुआत में डिलीवरी शुरू होने के बाद ग्राहकों ने स्कूटरों में सभी सुविधाओं का वादा पूरा नहीं करने की शिकायतें की हैं. पिछले साल ओला ने आश्वासन दिया था कि ग्राहकों को दिए जाने वाले स्कूटरों में सॉफ्टवेयर का बीटा संस्करण नहीं होगा. हालांकि कंपनी ने यह भी कहा था कि कुछ सुविधाओं को पहले लॉट में नहीं जोड़ा जा सकता है और बाद में उन्हें OTA सॉफ्टवेयर अपडेट में जोड़ा जाएगा.
उन्होंने कहा, हमारे लिए स्कूटर उतना ही सॉफ्टवेयर प्लेटफॉर्म है जितना कि यह एक हार्डवेयर प्लेटफॉर्म है. हमने इसे स्पष्ट रूप से समझाया था कि सॉफ्टवेयर कुछ फेजेज में आने वाला है. हम 2022 में महत्वपूर्ण सॉफ्टवेयर अपडेट के रूप में काम करना जारी रखेंगे.
क्या होता है ओटीए
स्मार्टफोन की तरह ही ओला स्कूटर के सॉफ्टवेयर को भी ओवर-द-एयर (ओटीए) अपडेट किया जा सकता है. कंपनी का दावा है कि इन अपडेट्स के जरिए ग्राहकों को स्कूटर में नए और रोमांचक फीचर्स मिल सकते हैं.
कंपनी का दावा, स्मार्ट है स्कूटर
ओला स्कूटर में 'डैश' अपनी तरह का पहला इंटरैक्टिव टचस्क्रीन है, जो राइडिंग अनुभव को बेहतर बनाता है.
ओला इलेक्ट्रिक एप: अपने स्मार्टफोन से स्कूटर को लॉक और अनलॉक कर सकते हैं. चार्जिंग की स्थिति और रेंज की जांच कर सकते हैं.
व्हीकल इंटेलिजेंस: ओला स्कूटर अपने प्रॉक्सिमिटी अनलॉक फीचर के साथ ऑटो लॉक और अनलॉक होता है. यह चार्जिंग स्थिति और रेंज अलर्ट दिखाता है.
इंफोटेनमेंट फीचर्स: म्यूजिक और कॉल का जवाब ओला स्कूटर के जरिए दिया जा सकता है.
ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर दो वेरिएंट्स-एस1 और एस1 प्रो में आते हैं. दोनों की कीमत 1 से 1.30 लाख के बीच है. S1 संस्करण 121 किलोमीटर की दूरी तय करने का दावा करता है.
- Log in to post comments
ओला स्कूटर में 'डैश' अपनी तरह का पहला इंटरैक्टिव टचस्क्रीन है, जो राइडिंग अनुभव को बेहतर बनाता है.