डीएनए हिंदी: महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा अपने ट्वीटर हैंडल के जरिए चर्चा में बने रहते हैं. वे कई बार लोगों को मोटिवेट करने के लिए पोस्ट शेयर करते हैं तो वहीं अपने मजाकिया अंदाज के लिए वे वाहवाही बटोर लेते हैं.

इस बार उन्होंने पेरेंटिंग पर एक ट्वीट पोस्ट किया. इसमें उन्होंने एक टॉय ट्रैक्टर से जेसीबी खींचने का मजेदार वीडियो शेयर किया. इस वीडियो में बच्चा आत्मविश्वास के साथ जेसीबी को खींच रहा है.

इस वीडियो को शेयर कर उन्होंने लिखा- यह आपके बच्चे के आत्मविश्वास को बढ़ाने का एक शानदार तरीका है लेकिन अगर आप में से कोई भी हमारे महिंद्रा टॉय ट्रैक्टर के साथ इसे आजमा रहा है तो माता-पिता को सावधान रहने की जरूरत है.

इस ट्वीट के जरिए आनंद ​महिंद्रा लोगों को सुरक्षा के बारे में अवेयर करना चाहते थे. महिंद्रा समूह ने 2019 में 'युवा, नवोदित कृषकों' के लिए एक इलेक्ट्रिक टॉय ट्रैक्टर लॉन्च किया था. महिंद्रा समूह के अध्यक्ष ने तब महिंद्रा नोवो की कुछ तस्वीरें ट्वीट की थीं, इसे "ऑटोमोबाइल का प्यारा टुकड़ा" कहा गया था.

Url Title
When the child pulled the tractor from the car, Anand Mahindra became a fan, shared this video
Short Title
जानिए इस बच्चे के मुरीद क्यों हो गए आनंद महिंद्रा
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
anand mahindra
Caption

anand mahindra

Date updated
Date published