डीएनए हिंदी: दुनिया में सबसे ज्यादा पॉपुलर मैसेजिंग ऐप्लिकेशन वाट्सऐप (WhatsApp) के मल्टीडिवाइस सपोर्ट का फीचर न होने के चलते लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था. इसके चलते अब Meta ने WhatsApp के लिए एक कमाल का फीचर लॉन्च कर दिया है. इस नए फीचर के बाद अब लोग एक ही वाट्सऐप अकाउंट (WhatsApp Account 4 Smartphones) चार स्मार्टफोन में इस्तेमाल कर सकेंगे. इस फीचर का यूजर्स लंबे समय से इंतजार कर रहे थे.
नए फीचर के रोलआउट होने के साथ ही अब यूजर्स WhatsApp के एक ही अकाउंट को पीसी या टैबलेट की तरह अन्य मोबाइल फोन पर भी साइन इन कर सकेंगे. Meta ने इस नए फीचर की ऑफिशियल घोषणा कर दी है. जानकारी के मुताबिक इसे जल्द ही दुनियाभर के यूजर्स के लिए रोलआउट कर दिया जाएगा.
मारुति फ्रोंक्स हुई लॉन्च, यहां जानें इस धांसू कार के सभी वेरिएंट्स की कीमत
WhatsApp Web की तरह काम करेगा फीचर
जानकारी के मुताबिक जैसे यूजर्स पीसी या टैबलेट पर वेब ब्राउजर की मदद से WhatsApp Web का इस्तेमाल करते हैं, उसी तरह से अलग अलग फोन में भी वाट्सऐप अकाउंट को एक्सेस कर सकेंगे. कंपनी ने बताया है कि जल्द ही इस फीचर को रोल आउट करने वाली है.
MG ने भारत में लॉन्च कर दी सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार, Tata Tiago को देगी टक्कर
कैसे करना होगा लॉग इन
अब सवाल यह उठता है कि आखिर कैसे कंपनी का यह लॉगइन वाला फीचर काम करेगा. इसको लेकर बताया गया है कि WhatsApp Web की तरह ही होने वाला है. दूसरे फोन में लॉग इन करने के लिए यूजर को प्राइमरी फोन से एक क्यूआर कोड स्कैन करना होगा. हालांकि कंपनी का यह भी कहना है कि वह एक विकल्प के रूप में ओटीपी बेस्ड वेरिफिकेशन सिस्टम पर भी काम कर रहा है. इसके चलते आप आसानी से 4 फोन में एक ही वाट्सऐप अकाउंट चला सकेंगे.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
अब 4 फोन में चला सकेंगे एक ही WhatsApp अकाउंट, Meta ने दिया ये काम का फीचर