डीएनए हिंदी: पॉपुलर इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp ने अब एक नया फीचर लॉन्च किया है जो कि चैनल से जुड़ा है. इसके वॉट्सऐप का चैनल फीचर ठीक उसी तरह काम करेगा, जैसे मैसेजिंग ऐप टेलीग्राम में चैनल फीचर इस्तेमाल किया जाता है. WhatsApp में चैनल फीचर एक ब्रॉडकास्ट फीचर के तौर पर होगा. इसकी मदद से यूजर्स या फिर बड़े-बड़े ऑर्गनाइजेंस के लोगों तक अपनी जानकारी पहुंचा सकेंगे. इससे पहले ही मेटा ने WhatsApp में मैसेज भेजने के बाद उसे एडिट करने के लिए एडिट फीचर दिया था जिसका काफी समय से इंतजार किया जा रहा था.

वॉट्सऐप के इस नए फीचर को लेकर Meta ने कहा कि फिलहाल यह फीचर कोलंबिया और सिंगापुर में लॉन्च किया जा रहा है लेकिन बहुत जल्द यह भारतीय यूजर्स के लिए भी उपलब्ध होगा. वॉट्सऐप के मुताबिक यूजर्स चैनल फीचर के माध्यम से इंपॉर्टेंट अपडेट को बेहद सरल तरीके से पा सकते हैं. इसमें फॉलो करने का भी ऑप्शन भी मिलेगा.

यह भी पढ़ें- Facebook और Instagram अब वसूलेगा हर महीने 699 रुपए, पढ़ें किन्हें और कब से देने होंगे पैसे

WhatsApp Channel फीचर का कैसे होगा इस्तेमाल 

नए चैनल के फीचर को लेकर WhatsApp ने जानकारी दी है कि यह एक ऐसा फीचर है जिसमें वन वे कम्युनिकेशन होगा. इसकी मदद से एडमिन क्विकली टेक्स्ट, फोटो, वीडियो, स्टीकर और पोल को अपने फॉलोअर्स तक सेंड कर पाएगा. इतना ही नहीं अब वॉट्सऐप यूजर्स मैसेजिंग प्लेटफॉर्म पर अपने पसंदीदा चैनल को सर्च कर पाएंगे और टेलीग्राम की तरह ही WhatsApp Channel फीचर का सामना करना पड़ेगा.WhatsApp

WhatsApp Channel का कोई भी कर सकेगा इस्तेमाल

वॉट्सऐप ने बताया है कि वह इस फीचर को दुनिया की सबसे सेफ प्राइवेट ब्रॉडकॉस्ट सर्विस बनाना चाहते हैं. चैनल पर एडमिन और फॉलोअर्स दो की जानकारी पूरी तरह से सेफ रहेगी. एडमिन का फोन नंबर और उसकी प्रोफाइल को उसके फॉलोअर्स भी देख नहीं सकते. वॉट्सऐप ने बताया है कि वह किसी भी चैनल की हिस्ट्री को अपने सर्वर पर सिर्फ 30 दिनों तक ही रखेगा. कोई भी व्यक्ति प्लेटफॉर्म पर चैनल बना सकता है और यह एडमिन तय करेगा कि कौन उसे फॉलो करे या कौन नहीं.

यह भी पढ़ें- WhatsApp Tricks: बिना नंबर सेव किए कैसे भेजें वाट्सऐप मैसेज, बड़े काम की है ये आसान ट्रिक

हाल ही लॉन्च किया था WhatsApp Edit Feature

बता दें कि हाल ही वॉट्सऐप पर एक नया फीचर लॉन्च किया था. इसके तहत यूजर्स भेजे गए मैसेज में हुई गलती को सुधार सकेंगे. इस फीचर का नाम एडिट फीचर रखा है. हालांकि यह फीचर मैसेज भेजने के बाद केवल 15 मिनट तक ही अवेलबल रहेगा. समय पूरा होने के बाद मैसेज को एडिट नहीं किया जा सकेगा. WhatsApp Edit Features

WhatsApp का बदल गया है पूरा लुक 

इतना ही नहीं अब वॉट्सऐप का लुक भी काफी बदल गया है. अभी तक चैट, कम्युनिटी, स्टेटस और कॉल्स का फीचर ऐप के टॉप में दिया जाता था, उस फीचर को अब बॉटम में कर दिया गया है. हालांकि iOS पर यह फीचर पहले से ही था जिसे अब Android यूजर्स के लिए भी जारी कर दिया गया है.WhatsApp New Look

यह भी पढ़ें- Instagram Down: एक महीने में दूसरी बार डाउन हुआ इंस्टाग्राम, ट्विटर पर आई मीम्स की बाढ़, किसने क्या कहा?

WhatsApp पर लॉन्च हुआ था Audio Status फीचर

WhatsApp के बदले लुक के अलावा जो लोग वॉट्सऐप पर स्टेटस लगाते हैं उनके लिए भी एक बड़ा फीचर है. अब वीडियो, फोटो, जिफ, लिंक्स और Text के अलावा ऑडियो स्टेटस भी लगा सकते हैं. हाल ही में कंपनी ने ऑडियो स्टेटस का फीचर भी जारी किया था.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
whatsapp launched personal channel new features app ui look changed meta big announcement
Short Title
WhatsApp ने लॉन्च कर दिया पर्सनल चैनल वाला फीचर, एडिट मैसेज और ऑडियो स्टोरी के स
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
WhatsApp New Features
Caption

WhatsApp New Features

Date updated
Date published
Home Title

WhatsApp ने लॉन्च किया पर्सनल चैनल का फीचर, एडिट मैसेज-ऑडियो स्टोरी के साथ बदला बहुत कुछ