डीएनए हिंदी: WhatsApp दुनिया का सबसे लोकप्रिय इस्टेंट मैसेजिंग ऐप्लिकेशन है. ऐसे में ये साइबर फ्रॉड का भी जरिया बनता जा रहा है. वॉट्सएप ने हमारे लिए जीवन को जितना आसान बनाया है, उतना खतरनाक भी बना दिया है. कुछ समय पहले वॉट्सएप पर जो स्कैम (Scam) देखा गया था, वो एक बार फिर लौट आया है और साइबर अपराधी बड़ी ही आसानी के साथ केवल एक मैसेज के रिप्लाई के तहत लोगों का पैसा उड़ा रहे है.
WhatsApp पर साइबर अपराधी भेज रहे हैं यह मैसेज
दरअसल, WhatsApp पर एक बड़ा स्कैम चल रहा है, जिसमें यूजर्स को पैसे से जुड़ा एक आकर्षक मैसेज भेजा जा रहा है. WhatsApp पर +923060373744, इस नंबर से यूजर्स को मैसेज भेजा जा रहा है कि उन्होंने लॉटरी जीती है. इस मैसेज के साथ एक वॉयस नोट भी भेजा जा रहा है. ये मैसेज असली लगे, इसके लिए स्कैमर अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की तस्वीरें और कौन बनेगा करोड़पति (Kaun Banega Crorepati) यानी केबीसी (KBC) के नाम का भी इस्तेमाल कर रहे हैं लेकिन असल में ये पूरी तरह फेक है.
क्या है इस मैसेज में लॉटरी का दावा
वहीं इस WhatsApp मैसेज की बात करें तो उसमें यह लिखा है कि आपने 25 लाख रुपये की लॉटरी जीती है और आप ये पैसे तुरंत अपने अकाउंट में ट्रांसफर करा सकते हैं. इतना ही नहीं, मैसेज में '07666533352' नंबर दिया गया है जिसपर आपको फोन करना है.
खास बात यह है कि मैसेज के साथ-साथ एक ऑडियो नोट भी दिया जा रहा है जिसमें यह समझाया गया है कि आप अपने बैंक अकाउंट में लॉटरी के पैसे ट्रांस्फर कैसे करा सकते हैं. आपको बता दें कि इस मैसेज का रिप्लाई करने पर फ्रॉड करने वाले आपके बैंक की डिटेल्स चुरा लेते है और फिर बैंक का पैसा उड़ाने की कोशिश करते हैं.
इन बातों को रखें ध्यान
इन फ्रॉड की पहचान के लिए सबसे पहले अगर आपके WhatsApp पर किसी अनजान नंबर से मैसेज आता है तो बिना सोचे-समझे उसका जवाब न दें. नंबर की जांच करना बेहद जरूरी है. अगर आपको कोई ऐसा मैसेज मिलता है जिसमें लिखा हो कि आपने कहीं पैसे जीते हैं या आपको पैसे मिलेंगे तो समझ जाएं कि ये स्कैमर्स का बिछाया हुआ एक जाल है. मैसेज की भाषा से भी आप अंदाज लगा सकते हैं कि मैसेज असली है या नकली और ऐसे में आपको मैसेज की भाषा को समझने में सूझबूझ का इस्तेमाल करना होगा.
WhatsApp Update: मैसेज भेजने के बाद भी कर सकेंगे एडिट, जल्द आएगा ये धमाकेदार फीचर
Scams से बचने के तरीके
अगर आपके WhatsApp पर किसी अनजान नंबर से मैसेज आया है या फिर आपको ऐसा लग रहा है कि ये मैसेज आपको फंसाने के लिए भेजा गया है तो सबसे पहले उस नंबर को ब्लॉक करें. किसी गैर-भारतीय नंबर से मैसेज आए, तो उस पर खास ध्यान दें और रिप्लाइ न करें. वहीं किसी भी तरह का ओटीपी शेयर न करें.
OLA E-Scooter Blast: ओला इलेक्ट्रिक की गिरी सेल, इस कंपनी ने उठाया मौके का फायदा
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments