WhatsApp Down in India: फेसबुक की पेरेंटल कंपनी मेटा की पॉपुलर सोशल मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप अचानक डाउन हो गया है. भारत में बहुत सारे यूजर्स ने शनिवार शाम से WhatsApp के अचानक डाउन होने की शिकायत शुरू की है, जो देर रात बहुत ज्यादा बढ़ गई है. यूजर्स का कहना है कि व्हाट्सऐप पर मैसेज सेंड करने में दिक्कत हो रही है, जबकि स्टेट्स भी अपलोड नहीं हो पा रहे हैं. यह समस्या शाम 5.22 बजे से शुरू हुई, जिसके बाद रात तक 597 से ज्यादा लोग ऐसी शिकायत कर चुके हैं. खासतौर पर यूजर्स का कहना है कि ग्रुप्स में मैसेज इधर से उधर नहीं जा रहे हैं और फेल होने का सिग्नल आ रहा है, जबकि एक-दूसरे को निजी रूप से भेजे जाने वाले मैसेज भी देरी से डिलीवर हो रहे हैं.
85 फीसदी लोगों ने मैसेज सेंड नहीं होने की शिकायत की
इंटरनेट पर नजर रखने वाली वेबसाइट Downdetector के मुताबिक, व्हाट्सऐप में समस्या शाम 5.22 बजे से शुरू हुई थी. उसके बाद से 597 शिकायतें देर रात तक मिली हैं. 85 फीसदी यूजर्स ने मैसेज सेंड करने में समस्या आने की बात कही है. यूजर्स का कहना है कि मैसेज ग्रुप्स में सेंड ही नहीं हो पा रहे हैं. 12 फीसदी इश्यू ऐप से जुड़े हुए हैं, जबकि 3 फीसदी यूजर्स ने लॉगिन नहीं हो पाने की शिकायत की है.
फेसबुक-इंस्टाग्राम में भी आ रही दिक्कत?
कुछ यूजर्स ने फेसबुक और इंस्टाग्राम के भी क्रैश होने की शिकायत की है. यूजर्स का कहना है कि व्हाट्सऐप की पेरेंटल कंपनी मेटा के दोनों सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Facebook और Instagram में भी लॉगिन करने में दिक्कत हो रही है. जिन लोगों के लॉगिन हैं, उन्हें इन प्लेटफॉर्म पर कोई भी पोस्ट अपलोड करने में समस्या हो रही है. हालांकि अब तक इसे लेकर मेटा या व्हाट्सऐप की तरफ से कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं आया है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

भारत में व्हाट्सऐप मैसेंजर डाउन, ग्रुप्स में मैसेज नहीं हो रहे सेंड, निजी मैसेज भी देरी से हो रहे डिलीवर