डीएनए हिंदी: मेटा के स्वामित्व वाले पॉपुलर मैसेजिंग ऐप WhatsApp समय-सयम पर अपने फीचर्स में बदलाव और कुछ ऐड करता रहता है. इसके दुनिया भर में अरबों यूजर्स हैं. वॉट्सऐप नए फीचर को एक्टिव किया है. WhatsApp का यह फीचर AI-पावर्ड चैटबोट है. जिसकी मदद से कैब बुकिंग से लेकर फ्लाइट स्टेटस, फूड तक ऑर्डर कर सकते हैं.
इसके लिए WhatsApp यूजर्स को किसी थर्ड पार्टी ऐप को डाउनलोड करने की जरूरत नहीं है. उसे सिर्फ कुछ नंबर अपने मोबाइल में सेव करने होंगे. फिर वॉट्सऐप के इस फीचर की मदद से वह फूट आइटम्स, राशन और अन्य सामान ऑर्डर कर सकता है. इन आइटम्स के लिए आपको जियोमार्ट चैटबोट की मदद लेनी होगी. इसके लिए अपने फोन में 7977079770 को सेव करना होगा और WhatsApp पर Hi लिखकर मैसेज सेंड करना होगा.
ये भी पढ़ें- Twitter पर हेट कंटेंट और फेक न्यूज को लेकर एलन मस्क सख्त, जारी की नई पॉलिसी
इसके बाद आपको इन आइटम्स का पूरा कैटेलॉग दिख जाएगा. फिर आपको जो सामान खरीदना है उसकी कार्ट लिस्ट सेंड करनी होगी और साथ ही अपना डिलीवरी पता (Address) लिखकर भी भेजना होगा. इसके बाद आप पेमेंट चाहे तो ऑनलाइन (UPI) के जरिए कर सकते हैं या फिर डिलीवरी होने पर दे सकते हैं.
Uber Cab भी कर सकते हैं बुक
कैब बुक करने के लिए वॉट्सऐप यूजर्स को अपने फोन में 7292000002 नंबर को सेव करना होगा. फिर Hi लिखकर मैसेज सेंड करना होगा. इसके बाद यूजर्स को एक लिंक मिल जाएगा. फिर Uber और पासवर्ड की मदद से लॉगिन करना होगा. इसके बाद लोकेशन डालकर पिकअप या ड्राप-ऑफ बुक कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें- Airtel, Jio और Vodafone के लिए लागू होंगे डॉट के नए एसएमएस रूल्स, जानिए कैसे होंगे लागू
WhatsApp पर फ्लाइट असिस्टेंट
इन चैट असिस्टेंट की मदद से आप Indigo और Air India फ्लाइट का स्टेटस भी जान सकते हैं. इसके लिए आपको अपने WhatsApp से 9154195505 मैसेज भेजना होगा और आपको फ्लाइट की जानकारी प्राप्त हो जाएगी.
WhatsApp ने कहा कि इस फीचर में यूजर्स की सेफ्टी और प्राइवेसी बरकरार रहेगी. इसमें वॉट्सऐप में क्रेडिट और डेबिट कार्ड से भी पेमेंट करने का विकल्प भी रखा गया है. WhatsApp के इस नए अपडेट का फायदा यूजर्स खूब उठा सकते हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
कैब बुक, फूड ऑर्डर से लेकर फ्लाइट स्टेटस तक, WhatsApp के इन नंबर्स पर लें पूरी सर्विस