WhatsApp New Feature: व्हाट्सएप पर लगातार नए फीचर्स की बौछार लगी हुई है. व्हाट्सएप (WhatsApp) और फेसबुक (Facebook) की पेरेंट कंपनी मेटा (Meta) अपने इस इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म को लगातार अपग्रेड कर रही है, जिसके चलते यूजर्स को कई बेहतरीन सुविधाएं मिल रही हैं. अब मेटा एक ऐसा फीचर लेकर आया है, जिसकी मदद से व्हाट्सएप पर भी आप जूम या माइक्रोसॉफ्ट टीम्स की तरह पहले से तय लिंक के जरिये मीटिंग कर पाएंगे या दूसरे यूजर्स के साथ ग्रुप वीडियो और ऑडियो कॉल कर पाएंगे. यह नया फीचर किस तरह का है और कैसे काम करेगा, चलिए ये पूरी जानकारी हम आपको देते हैं.

मैसेजिंग ऐप के बजाय व्हाट्सएप बन जाएगा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप

मेटा की टीम व्हाट्सएप पर जिस कॉल लिंक (WhatsApp Call Link Share Feature) को टेस्ट कर रहा है. इस फीचर की मदद से आप पहले जिस व्हाट्सएप का इस्तेमाल केवल मैसेजिंग या अपने खास लोगों के साथ वीडियो कॉल करने के लिए कर रहे थे, वही व्हाट्सएप आपके लिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप बन जाएगा. इसमें भी अब कोई ऑफिशियलय मीटिंग करने के लिए लिंक शेयर कर पाएंगे, जिस पर क्लिक करने के बाद Join बटन दबाकर यूजर्स मीटिंग रूम में एंट्री कर जाएंगे.


यह भी पढ़ें- WhatsApp में Facebook जैसा फीचर, अब स्टेट्स में Tag कर पाएंगे अपने 'खास' को, जानें कैसे होगा यूज 


इस तरह कर पाएंगे इसका इस्तेमाल

  • आपको जिनके साथ वीडियो कॉल पर मीटिंग करनी हैं, उनकी WhatsApp Chat का लिंक ओपन कीजिए.
  • चैट में नीचे फोटो-वीडियो या डॉक्यूमेंट शेयर करने वाले अटैचमेंट आइकन को दबाएं. इसी के जरिये आप लाइव लोकेशन भेजते हैं.
  • अटैचमैंट आइकन पर क्लिक करने के बाद आपको लोकेशन, फोटो, डाक्यूमेंट आदि के साथ Call Link ऑप्शन भी दिखेगा.
  • अटैचमेंट आइकन क्लिक करने के बाद आपको कॉल लिंक ऑप्शन तभी दिखेगा, जब आपका व्हाट्सएप लेटेस्ट वर्जन का होगा. 
  • कॉल लिंक ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको वीडियो या वॉइस कॉल में से किसी एक को चुनने का ऑप्शन मिलेगा. 
  • ऑप्शन चुनने के बाद नीचे दिए गए सेंड लिंक बटन को दबाकर आप उस लिंक को सामने वाले यूजर को भेज सकते हैं. 
  • यदि आपको ग्रुप कॉल करनी है तो यह कॉल लिंक आप उन सभी लोगों को फॉरवर्ड कर सकते हैं, जिन्हें उस मीटिंग में शामिल करना है.
  • कॉल शुरू करने के लिए सभी लोगों को join Call बटन को दबाकर उस लिंक में एंट्री करनी होगी, जो मीटिंग के लिए बनाया गया है.

जल्द सबके फोन में आ जाएगा ये अपडेट

अभी कॉल लिंक फीचर को केवल टेस्टिंग मोड में रखा गया है. इस कारण मेटा ने कुछ बीटा टेस्टर्स को ही यह बटन उपलब्ध कराया है. टेस्टिंग में सफल होने के बाद इसे सभी के लिए लॉन्च किया जाएगा. इसके बाद आपके फोन में भी इससे जुड़ा अपडेट आ जाएगा.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Whatsapp call link share feature how to share whatsapp video call link here you know process read tech news
Short Title
व्हाट्सएप का वीडियो कॉल लिंक भी जूम मीटिंग की तरह होगा शेयर, जानिए क्या फीचर लाय
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Whatsapp Call
Date updated
Date published
Home Title

व्हाट्सएप का वीडियो कॉल लिंक भी जूम मीटिंग की तरह होगा शेयर, जानिए क्या फीचर लाया है मेटा

Word Count
486
Author Type
Author